
दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिष गुरु डॉ अरविंद शर्मा द्वारा छठा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन एवं “इंटरनेशनल नोबेल अवार्ड 2023” सम्मान समारोह का आयोजन कराया जा रहे हैं। इस सम्मेलन में देश-विदेश के जाने-माने ज्योतिष आचार्य पंडित विद्वान पधारेंगे।
दिल्ली। दिव्या एस्ट्रो पॉइंट संस्था द्वारा छठवा अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सुराही बेकट मेट्रो मॉल विश्वास नगर कड़कड़डूमा मेट्रो के पास दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है यहां जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम द्वारा दिव्या एस्ट्रो पॉइंट संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया है।
दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु डॉ अरविंद शर्मा ने पहले से अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन फाइव स्टार होटल जैसे स्थान में कर चुके हैं। डॉ अरविंद शर्मा किसी पहचान का मोहताज नहीं है क्योंकि लाल किताब के क्षेत्र में डॉ अरविंद शर्मा का नाम बड़े ही आदर सम्मान के साथ लिया जाता है डॉ अरविंद शर्मा करीबन 25 साल से लाल किताब और ज्योतिष के क्षेत्र में ज्योतिष मैं प्रैक्टिस करते आ रहे हैं इसलिए डॉ अरविंद शर्मा का नाम लाल किताब के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। एस्ट्रो गुरु डा अरविंद शर्मा नाम मात्र फीस में लोगों के समस्याओं का समाधान लाल किताब ज्योतिष के माध्यम द्वारा बताते हैं अरविंद शर्मा का मानना है मानव सेवा ही परम धर्म है इसलिए अरविंद शर्मा पहले बहुत से सम्मेलन फ्री कर चुके हैं एवं फ्री मुक्त मशवरा का स्टॉल भी लगा चुके हैं दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले नक्षत्र प्रदर्शनी ज्योतिष मेला में नाम मात्र मशवरा चार्ज का स्टाल लगाते आ रहे हैं।
एस्ट्रो गुरु अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छठवा ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “इंटरनेशनल नोबेल अवार्ड 2023” में कुछ विदेशी ज्योतिष आएंगे एवं भारत के अलग-अलग राज्यों के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित हस्तरेखा लाल किताब टैरोट कार्ड ,अंक ज्योतिष के जाने वाले विद्वान ज्योतिष आचार्य भाग लेंगे।
और मुख्य रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाले छठवा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में दिल्ली के जानेमन टीवी एस्ट्रोलॉजर सेलिब्रिटी भी सम्मिलित रहेंगे जिसमें एच एस रावत, आचार्य अनिल वत्स, शैलेंद्र पांडे जी , मानवेंद्र सिंह रावत जी है और अनिल मित्रा जी सी ई ओ जी.एफ.ए.एस,गीतांजलि शर्मा,-एवं उत्तराखंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित, हस्त रेखा, और रत्न ज्योतिष, में ख्याति प्राप्त एवं वर्ल्ड मीडिया न्यूज़ और फ्यूचर टी.वी. समाचार पत्र के संपादक ‘शुभोधुती कुमार मंडल’ भी अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।
यहां जानकारी दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु डॉक्टर अरविंद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901