
शक्तिफार्म/सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शक्तिफार्म के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र अरविंद नगर, सूखी नदी का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित लोगो का हाल जाना एवम अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अरविंद नगर में बाढ़ प्रभावित लोगो से मुलाकात कर कहा की बाढ़ से प्रभावित सभी लोग सुरक्षित स्थान चले जाए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाड़ी नम्बर 9 में बनाए गए राहत शिविर में पहुंच कर खाने पीने की व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा की बाढ़ से प्रभावित लोगों की खाने पीने की पूरी व्यवस्था करें किसी प्रकार की खाने पीने कोई कमी न हो। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से प्रशासन द्वारा किए जा खाने पीने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा की बाढ़ प्रभावित गांवो का निरीक्षण कर निरंतर निगरानी बनाए रखे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की फूड पैकेट वितरित करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने सूखी नदी के पुल का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम को निर्देश दिए की बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज शक्तिफार्म में बनाए जा रहे हैलीपेड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उदय सिंह राणा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई आदि उपस्थित थे।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901