
दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु डॉक्टर अरविंद शर्मा लाल किताब एवं अंक ज्योतिष (22 सालों का अनुभव )के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘प्रेस क्लब आफँ बार्किंग जर्नलिस्ट’ के तरफ से ‘भारत गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया
दिल्ली। अरविंद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अनुभव के आधार पर लाल किताब के उपाय एवं मोटिवेशन द्वारा द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान का निदान किया है। और यहां मोटिवेशन एवं लाल किताब के उपाय प्रगति मैदान मैं नक्षत्र प्रदर्शनी में उन्होंने अपना स्टॉल लगाया था उसे स्लॉट में सैकड़ो लोगों की दुख दर्द एवं समस्याओं का निधन धार्मिक आध्यात्मिक लाल किताब के उपाय द्वारा निशुल्क किया था।
दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु अरविंद शर्मा का कहना है कि मानव धर्म में ही सबसे बड़ा धर्म होता है मानव की सेवा करना ही मानवता का परिचय है।
इसलिए अधिकतर अधिकतर निशुल्क सलाह देते हैं इंस्टॉल लगाकर, एस्ट्रो गुरु अरविंद शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने रेडिसन ब्लू फाइव स्टार जैसे होटल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन कर चुके हैं। एस्ट्रो गुरु डॉक्टर अरविंद शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 100 से ज्यादा सम्मेलनो मे भाग ले चुके हैं। एवं खुद राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सात सम्मेलन करा चुके हैं। सम्मेलनों में भाग लेने एवं सम्मेलन करने में जो अनुभव आता है और जो सीखने को मिलता है वहां ज्ञान लोगों की भलाई में लगाते हैं एवं लोगों की सेवा करते रहते हैं। येही समाज सेवा को देखते हुए।
राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारिता संस्थान प्रेस क्लब आफँ वर्किंग जर्नलिस्ट के तरफ से भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया।
दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु अरविंद शर्मा ने बताया को ‘भारत गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित करने पर डॉ सैयद खालिद कैस एवं शशि दीप का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901