
प्रेरणा-अंशु के 39वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर अनसुनी आवाज और समाजोत्थान परिवार की ओर से 10, 11 मई को दिनेशपुर में राष्ट्रीय लघु पत्र-पत्रिका सम्मेलन का शुभारम्भ
दिनेशपुर। उत्तराखंड से पिछले 39 सालों से निरंतर प्रकाशित हो रहे राष्ट्र और समाज के समग्र चिंतन की मासिक वैचारिक व साहित्यिक पत्रिका प्रेरणा-अंशु के 39वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रेरणा-अंशु, अनसुनी आवाज और समाजोत्थान परिवार की ओर से 10, 11 मई को दिनेशपुर स्थित ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय लघु पत्र-पत्रिका सम्मेलन का शुभारम्भ भव्य ढंग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रध्यापकों, साहित्यकारों, संपादकों, रंगकर्मियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार हेतु भारद्वाज ने रंग यात्रा की शुरूआत हरी झंडी दिखा कर किया। रंगयात्रा में पढ़ने-लिखने की संस्कृति बहाल करने, नशा खत्म करने, समाज में अमन-चैन कायम रखने, पर्यावरण को बचाने के पोस्टरों के साथ सभी लोगों ने दिनेशपुर में स्वामी विवेकानंद, पुलिनबाबू और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूरे नगर की परिक्रमा की।
कार्यक्रम की शुरूआत में आतंकवाद और यु( में मारे गए सभी लोगों को, देश के लिए शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्र(ांजलि दी गई। सम्मेलन ने इस संकट की घड़ी में देश की एकजुटता का संकल्प दोहराया। उद्घाटन सत्र में हेतु भारद्वाज, पंकज बिष्ट, अमित प्रकाश सिंह अशोक गुप्त, त्रिपुरा के बांग्ला साहित्यकार अभीक कुमार दे, कोलकाता विश्व विद्यालय में बांग्ला के प्रध्यापक तन्मय वीर, राजीव लोचन शाह, भुपेंद्र बिष्ट, उदय किरोला, शिवकुमार यादव, अनुभव राज और देश के विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकार, संपादक उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेरणा-अंशु के संपादक वीरेश कुमार सिंह ने यु( परिस्थितियों में भी देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्यकारों, रंगकर्मियों, संस्कृति कर्मियों, संपादकों का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ साहित्यकार हेतु भारद्वाज ने कहा कि इस वक्त व्यापक गोलबंदी की जरूरत है। विचारधारा के नाम जनता से कटना गलत है। आम जनता से और सभी विचारधाराओं के लोगों में आपसी संवाद जरूरी है। उन्होंने पठन-पाठन की संस्कृति की संस्कृति बहाल करने के लिए बच्चों को बड़े पैमाने पर जोड़ने की इस पहल का स्वागत किया।
इस अवसर पर पलाश विश्वास लिखित ‘पुलिन बाबूःविस्थापन का यथार्थ, पुनर्वास की लड़ाई’ और रूपेश कुमार सिंह की बहुचर्चित किताब ‘छिन्नमूल’ के दूसरे संस्करण विमोचन बच्चों ने किया। उद्घाटन सत्र का संचालन बबीता सिंह राठौर ने किया।
दूसरे सत्र में बच्चों की कार्यशाला का संचालन शालिनी सिंह, उदय किरौला, शिव कुमार यादव और अनुभव राज ने किया। जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त किया।
तीसरे सत्र में आधी आबादी, चौथे सत्र में विस्थापन, पलायन और पुनर्वास पर व्यापक संवाद हुआ। रंगकर्म के बिना सांस्कृतिक आंदोलन नहीं हो सकता, इसलिए रंगकर्म और सिनेमा पर भी सार्थक चर्चा हुई। मास्टर प्रताप सिंह के मिशन पर छठे सत्र में विचार हुआ। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901