रुद्रपुर /उधम सिंह नगर। जयपुर राजस्थान में आयोजित होने जा रही 25 वीं सीनियर स्क्वे मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड स्क्वे मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का चयन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में किया गया राज्य से विभिन्न भार वर्गों में 15 सीनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।स्क्वे एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव मोहम्मद हसन खान ने बताया कि प्रतियोगिता जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होगी।जिसमें उत्तराखंड राज्य की स्क्वे मार्शल आर्ट की टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम आज 15मार्च को जयपुर राजस्थान के लिए रवाना होगी । चयनित खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में- शानू कश्यप नीरज यादव प्रदीप राय विशाल शर्मा जितेंद्र कुमार मौर्य तुषार पवार प्रसून वर्मा दिनेश परिहार सोमनाथ राय, गौरव रस्तोगी। महिला वर्ग में- मोना कश्यप,दीपा,निशा अंकिता पांडे ,कविता परिहार। सभी चयनित खिलाड़ियों को स्क्वे मार्शल आर्ट आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विकास शर्मा महापौर रुद्रपुर एवं सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने अपना आशीर्वाद देकर विदा किया आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी पदक अर्जित कर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901