
दिल्ली/मध्य प्रदेश। देश के जाने-माने समाजसेवी, अधिवक्ता, न्यूज हंट मीडिया एंड पब्लिकेशन के प्रबंधक, डॉक्टर सैयद खालिद कैस भोपाल को निस्वार्थ मानवता की सेवा व पत्रकारों के हित में सतत संघर्ष करते हुए महत्तवपूर्ण योगदान के लिए गत दिनों डीडी क्लब रोहिणी दिल्ली में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था “हमारा मिशन डिग्निटी” द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों के रक्षक को व्ही आई पी गेस्ट के रूप में आमंत्रित कर “कम्यूनिटी हीरो अवार्ड” प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि डॉ खालिद कैस पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष होने के अलावा
आरटीआई एक्टिविस्ट कोंसिल ऑफ इण्डिया, पुरूष अधिकार संरक्षण मंच, मीडिया कौसिल ऑफ इण्डियन जर्नलिस्ट्स, वर्ल्ड जर्नलिस्ट्स कौंसिल इत्यादि अनेकों प्रतिष्ठित संगठनों के प्रणेता हैं, तथा कई मासिक साप्ताहिक पत्र पत्रिकाओं के स्वामी व सम्पादक की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रहित के लिए समर्पित भावना केे साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
डॉ खालिद कैस को “कम्यूनिटी हीरो अवार्ड” मिलने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार, ‘महाकाल एक्स्प्रेस’ परिवार एवं ‘वर्ल्ड मीडिया न्यूज़’ ‘फ्यूचर टी.वी.’ समाचार पत्र न्यूज पोर्टल न्यूज वेबसाइट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की नेक शुभकामनाएं।

शुभोधुती कुमार मंडल, संपादक – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, संपादक – फ्यूचर टी.वी., समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट,
(वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित)
कार्यालय – वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, शिव मंदिर रोड, आवास विकास, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, फोन नंबर – 05944-242111, 245999, फोन फैक्स नंबर – 05944-353901